 
खुसरूपुर नगर पंचायत में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 15 हजार से 50 हजार रूपये तक के ऋण आवेदन अग्रेषित।
खुसरूपुर। नगर पंचायत खुसरूपुर में दिनांक 29 सितंबर 2025 को लोक कल्याण मेला का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत फुटपाथ विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
इस मेले में नगर पंचायत क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों के लिए 15 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार रुपये तक के ऋण आवेदन बैंकों के लिए अग्रेषित किए गए, जिससे उन्हें स्वरोजगार को मजबूती मिले और आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।
इस लोक कल्याण मेले का शुभारंभ नगर पंचायत खुसरूपुर के नगर अध्यक्ष श्री मिंटू कुमार ने अपने कर कमलों से किया।
मौके पर नगर मिशन प्रबंधक श्री बैजू शंकर गिरी, सीआरपी बेबी सिंह, किरण देवी और सीता देवी समेत कई पदाधिकारी और लाभार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के पुनः प्रारंभ होने से स्थानीय स्ट्रीट वेंडरों को बड़ा फायदा मिलेगा और उनका आत्मनिर्भरता की ओर कदम और मजबूत होगा।
पीएम स्वानिधि योजना के तहत पहले चरण में 10 हजार रुपए, दूसरे चरण में 20 हजार रुपए और तीसरे चरण में 50 हजार रुपए तक का ऋण दिया जाता है। जिन स्ट्रीट वेंडरों ने पहले चरण का लोन चुका दिया, उन्हें आगामी चरण का लोन देने के लिए बैंक के लिए आवेदन अग्रेषित किया गया।
योजना के अंतर्गत समय पर ऋण चुकाने पर 7 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी भी दी जाती है, जिससे वेंडरों की आय में इजाफा होगा। डिजिटल लेन-देन करने पर भी प्रत्येक वेंडर को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई और पात्र लोगों को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस प्रकार लोक कल्याण मेला के माध्यम से नगर पंचायत खुसरूपुर के फुटपाथ दुकानदारों एवं श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने का प्रयास किया गया।


0 Response to "खुसरूपुर नगर पंचायत में पीएम स्वनिधि योजना के तहत 15 हजार से 50 हजार रूपये तक के ऋण आवेदन अग्रेषित।"
एक टिप्पणी भेजें